Header Ads

Bihar board matric topper.top 10 list of topper



बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज (गुरुवार) मैट्रिक (10वीं) (bihar board matric result 2017) के रिजल्ट का ऐलान दिया है। मैट्रिक परीक्षा में प्रदेश के आधे स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लखीसराय के प्रेम कुमार ने प्रदेश में टॉप किया है। उन्हें 465 नंबर मिले हैँ। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल परीक्षा दी थी, वे यहां क्लिक कर नतीजे देख सकते हैं।
बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, 17 लाख 23 हजार 941 ने इस बार मैट्रिक की परीक्षाएं दी थी। इसमें से 8 लाख 63 हजार 950 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कुल 50.12 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।
प्रेम कुमार के बाद दूसरे नंबर पर भव्या कुमारी आई हैं। वे सिमुलतला आवासीय विद्यालय से हैं। उन्हें 464 नंबर मिले हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर 462 अंक के साथ हर्षिता कुमारी हैं। वे भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय से हैं। चौथे नंबर पर अनिल कुमार राय हैं। उन्हें 460 अंक मिले हैं।
पांचवें नंबर पर बिशुनपुर के एसजेआर हाईस्कूल के शुभम कुमार पांडे हैं। उन्हें 460 नंबर मिले हैं। सातवें नंबर पर  सिमुलतला आवासीय विद्यालय की दीपालोक कौशिक हैं।
इस साल बिहार बोर्ड के 10वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट पर रिजल्ट सबसे पहले देख सकते हैं। इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर भी अपने नतीजे देख सकते हैं।
टॉप-10 टॉपर्स 

Private Jobs In Bihar

1- प्रेम कुमार- गोविंद हाई स्कूल- 465
2.भव्या कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय-464 93%
3. हर्षिता कुमारी  सिमुलतला आवासीय विद्यालय  462-92.8%
4- अनिल कुमार राय- कारकुन लाल हाईस्कूल, अल्ताहाट-460
5- शुभम कुमार पांडे- एसजेआर हाईस्कूल, बिशुनपुर- 460
6-शिवम कुमार- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 460
7-दीपालोक कौशिक- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 459
8-मानव गोपाल- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 458
9-सत्यजीत कुमार- आरपीएस हाईस्कूल, पोखरिया- 458
10-प्रज्ञा आनंद-सिमुलतला आवासीय विद्यालय-458biharboard.ac.in

No comments

It is official site of Techno Bros

How to make professional 3D intro with mobile

Guyz in this video I show you that how to make an interesting intro video of Sony Vegas by Mobile. You can download All template and mu...

Powered by Blogger.